समाचार सच, हल्द्वानी। कुमाऊं रेजीमेंट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस पर आयोजित लोक और देशभक्ति के गीतों से कलाकारों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस मौके पर कुमाऊं रेजिमेंट के गौरव सेनानियों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले जांबाजों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
Raising Day of Kumaon Regiment

बीते रविवार को आयोजित यहां हिम्मतपुर तल्ला के एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कुमाऊं दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यअतिथि मेजर जनरल इंद्रजीत सिंह बोहरा (सेनि) ने जय मां काली माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मेजर जनरल बोहरा ने कुमाऊँ रेजिमेंट के सभी गौरव सेनानियों को बधाई देते हुए स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मेजर बी एस रौतेला (सेनि) ने मुख्य अतिथि तथा सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कुमाऊं रेजीमेंट की स्थापना 27 अक्तूबर 1945 में हुई थी। उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर 1947 को कश्मीर के राजा हरी सिंह के कहने पर भारतीय सेना वहां चढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने बताया कि कुमाऊँ रेजीमेंट के ही मेजर सोमनाथ शर्मा को कश्मीर की लड़ाई में परमवीर चक्र मिला था। वे पहले सैनिक थे जिन्हें परमवीर चक्र मिला था।
कार्यक्रम का संचालन कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्नल सी के चौधरी (सेनि), कैप्टन सी एस सुयाल (सेनि), कैप्टन एच एस कपकोटी, प्रताप सिंह, नरेन्द्र सिंह कार्की, कुमाऊँ दिवस समिति के अध्यक्ष कैप्टन थान सिंह सुयाल, कैप्टन बहादुर सिंह, कैप्टन हयात सिंह कपकोटी, कैप्टन एम एस राठौड़, कैप्टन बीसी पाठक, कैप्टन के एस रावल, कैप्टन के एन चिलकोटी, कैप्टन प्रकाश जोशी, सूबेदार मेजर के एस कोरंगा, सूबेदार मेजर गोविंद बर्ती, सूबेदार कुँवर सिंह, हवलदार मथुरा दत्त जोशी, हवलदार चंद्र शेखर कांडपाल, देवेंद्र दफाटी, पुष्कर सिंह डसीला सहित कुमाऊँ रेजिमेंट, नागा रेजिमेंट, कुमाऊँ स्काउट्स, 5 मैकेनाइज्ड इंफेट्री (14 कुमाऊँ), 3 पैरा तथा कुमाऊँ रेजिमेंट से सम्बद्ध सभी रेजिमेंट के गौरव सेनानी मौजूद रहे।
कुमाऊं रेजीमेंट की नई कार्यकारिणी का गठन, कैप्टन एम एस राठौर अध्यक्ष तथा नारायण पांडे बने महासचिव
हल्द्वानी। कुमाऊं रेजीमेंट की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें कैप्टन एम एस राठौर (सेनि) को अध्यक्ष तथा नारायण दत्त पांडे को महासचिव चुना गया। इसके अलावा कैप्टन सी बी एस बसेड़ा (सेनि) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैप्टन बी एस मेहरा (सेनि) को उपाध्यक्ष, कृपाल सिंह कोरंगा को सचिव और वीर सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही कैप्टन नरेंद्र सिंह कार्की (सेनि), कैप्टन बहादुर सिंह (सेनि) को संरक्षक बनाया गया है। मेजर बी एस रौतेला (सेनि) ने बताया कि शेष कार्यकारिणी की घोषणा छह नवंबर को की जाएगी।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440