26 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। समाचार सच, हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 26 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद किये हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि पुलिस कप्तान के दिशा-निर्देशन में नशे, मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में गत रात्रि में भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान प्रेम टॉकीज के पास एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। शक होने पर उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 26 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। जिस पर आरोपी प्रकाश मौर्या उर्फ सोनू पुत्र राम विलास मौर्य निवासी लालडाठ रोड, विठौरिया नं-1 को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त शराब ठेके से खरीद कर ला रहा है और उसे रात्रि में महंगे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी/गौलापारः उत्तरायणी कौतिक की तैयारी को लेकर बैठक 29 दिसंबर को
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440