हल्द्वानी में इनोवा से एक करोड़ 40 लाख की नगदी बरामद, एसओजी व मुखानी थाना पुलिस टीम ने पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी क्षेत्र में एसओजी व मुखानी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनोवा से एक करोड़ 40 लाख की नगदी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त रकम नवीन मंडी स्थित एक दुकान से इनोवा में दो लोग सवार दिल्ली लेकर जा रहे थे। पुलिस अभी उक्त मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह मुखानी क्षेत्र में एसओजी प्रभारी अबू कलाम व मुखानी थाना प्रभारी भगवान सिंह महर को मुखबिर ने सूचना दी कि नवीन मंडी बरेली रोड से इनोवा कार संख्या डीएल 8 सी एपी 4555 में 2 लोग करोड़ों रुपया लेकर आ रहे है। सूचना मिलते ही एसओजी व मुखानी थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने लामाचौड़ बैरियर पर चेकिंग अभियान चला दिया। पुलिस का कहना है कि इसी दौरान पुलिस को देख सामने से आ रही उक्त कार में सवार चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी। टीम ने पीछा कर कार को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान कार की डिग्गी में रखे कट्टों में पैसे मिले। जिसके बाद रास्ते भर वीडियोग्राफी कर गाड़ी को मुखानी थाने लाया गया। इधर सूचना मिलने पर सीओ शांतनु पराशर भी पहुंच गए। जिसके बाद सीसीटीवी व कैमरों के सामने पुलिसकर्मी नोट गिनने में जुट गए। इस दौरान बैंक से मशीन व स्टाफ की सहायता भी ली गयी।

यह भी पढ़ें -   विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं दीपक बल्यूटिया

पुलिस का कहना है पूछताछ करने पर उक्त लोग कहने लगे कि कार में एक करोड़ 4000000 लाख रूपया है और वह मंडी में किसी केसरवानी नामक व्यापारी के यहां से लाए हैं और वह उक्त रकम को दिल्ली लेकर के जा रहे हैं। पुलिस ने बताया है कि उक्त दोनों लोग दिल्ली से मेडिकल पास बनाकर दोनों हल्द्वानी आए थे। इन पास की भी जांच होगी।

एसओजी इंचार्ज अबुल कलाम ने बताया कि पूछताछ में कार में सवार लोगों ने अपना नाम गौरीशंकर चोटिया निवासी राजस्थान व कन्हैया कोहली निवासी गुड मंडी दिल्ली बताया है। वजीरपुर दिल्ली स्थित कनोडिया टेक्नोप्लास्ट नाम की कंपनी में काम करते हैं। कंपनी के मालिक का नाम धु्रव कनोडिया है। बतौर सुपरवाइजर काम करने वाले गौरी ने बताया कि कंपनी के कहने पर दोनों इनोवा से गुरुवार सुबह हल्द्वानी आए थे। दिल्ली से उन्हें एक फोन नंबर मिला था। जिस पर संपर्क करने पर मंडी गेट बुलाया गया। जहां कुछ देर बाद उन्हें पैसे से भरे कट्टे दिए गए। जिन्हें लेकर वह वापस दिल्ली जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले का भी खुलासा नहीं किया है कहना है कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में हैवानियत, होटल में हुआ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

आखिर रुपयों की इतनी बड़ी खेप किसकी
लॉक डाउन के चलते पुलिस व एसओजी की टीम को एक करोड़ 40 लाख रुपयों की नकदी के साथ के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता मिली है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉक डाउन के दौरान आखिर रुपयों की इतनी बड़ी खेप किसने दी और यह खेप किस काम के लिए जा रही थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। क्या यह रकम किसी सफेदपोश या फिर किसी व्यापारी की आखिर कौन है इस बड़ी रकम का मालिक। पुलिस ने खुलासा नहीं किया है हालांकि लोगों में चर्चा है इतनी बड़ी रकम तंबाकू गुटका व्यापारी का तो नहीं था।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440