
समाचार सच, हल्द्वानी। कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्व0 विपिन रावत सहित सभी शहीदों की याद में मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब तथा यस गीताजंलि डेकोर मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक शाम, शहीदों के नाम कार्यक्रम में देश पर कुर्बान होने वाले जज्बे को सलाम किया गया। इस मौके पर देश भक्ति के गीतों से तथा दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गयी।
यहां नैनीताल मार्ग स्थित शहीद मेजर चन्द्र शेखर मिश्रा पार्क में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष हरीश पाण्डे ने अपनी मधुर आवाज से भारत का रहना वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं’ देशभक्ति गीत से उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान बरेली, रुद्रपुर, बाजपुर सहित स्थानीय कलाकारों ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर देश के वीर शहीदों की याद दिला दी। इस दौरान कर चले हम फिदा जान वतन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, ये मेरे वतन के लोग, सारे जहां से अच्छा, ये देश है वीर जवानों का जैसे कई देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसपी सिटी जगदीश प्रसाद ने अपने सम्बोंधन में कहा कि देश पर कुर्बान हो जाने वाले शहीदों के कारण ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि शहीदों को न भूलें और बच्चों व युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करें।
मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष हरीश पाण्डे एवं यस गीताजंलि डेकोर मैनेजमेंट के विशाल शर्मा ने अतिथियों व सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम करने का मतलब उन वीर सेनानियों को याद करना है जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए अपने प्राण कुर्बान कर दिए। इस दौरान कई अतिथियों ने देश के वीर शहीदों की याद दिलाते हुए उनके वीरता की कहानी भी सुनाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश पाल, भुवन छिमवाल, विपिन बल्यूटिया, सुशील भट्ट, उमेश सैनी, प्रेम मदान, राहुल जोशी, रनजीत सिंह, सुनील बमेटा, अनिल अग्रवाल, सागर चन्द, करनैल सिंह, भूपेश भट्ट, कमल तिवारी, भुवन चन्द्र जोशी, हरीश बल्यूटिया, एनडी तिवारी, हर्षित तिवारी, श्यामली छिमवाल, पूनम सैनी, कनिका बमेटा, श्रीमती कनक चंद, गीता उप्रेती, भावना पोखरिया, अंजू जोशी, आर पी सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, हरीओम अग्रवाल, विष्णुदत बेलवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष हरीश चन्द्र पान्डे ने किया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440