समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में रविवार को हल्द्वानी में कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ बुद्ध पार्क में धरना दिया और भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री मोदी की बुद्धि सुद्धि के लिये सत्याग्रह पर बैठे। इस दौरान सत्याग्रह में बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर लोकतंत्र का गला घोंटने के आरोप लगाए।


पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत भारी संख्या में कांग्रेसीजन यहां तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में एकत्रित हुए। जहां सत्याग्रह धरना दिया गया। इस दौराना आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करवाई है, क्योंकि लोकसभा में भाजपा की मनमानी के खिलाफ हमेशा से राहुल गांधी ने जनता की आवाज बुलंद की है। अगले वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं, जिसमें भाजपा को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी दिनों-दिन मजबूत हो रही है।
इस दौरान वक्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की बदौलत भारत भर के लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसी को देखकर केंद्र सरकार बौखलाहट में हैं और कांग्रेस को दबाने की खातिर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करवाई गई है। भारत के लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है, क्योंकि भाजपा के ही कई लोकसभा सदस्यों पर इससे भी संगीन आरोपों में केस चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जी जिस तरह देश की ज्वलंत समस्याओं को सदन में उठा रहे है, बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था आदि ज्वलंत मुद्दों को सदन में उठा रहे हैं ये मुद्दे सदन में ना उठे, सरकार से कोई सवाल न करे, षडयंत्र के तहत राहुल गाँधी जी की सदस्यता को खत्म किया गया है, इस तरह के षड़यंत्त्रो से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है, पूरी कांग्रेस राहुल गाँधी जी के साथ है औऱ सड़क से लेकर सदन तक लगातार आंदोलन करेगी, कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक संजीव आर्या, पी.सी.सी सदस्य सतीश नैनवाल, महेश शर्मा, राहुल छिमवाल, हरेंद्र बोरा, प्रकाश पाण्डे, हरीश मेहता, हेमंत बगडवाल, भागीरथी बिष्ट, मधु सागुड़ी, खष्टी बिष्ट, खजान पाण्डे, मनोज शर्मा, भोला दत्त भट्ट, केदार पलड़िया, ललित जोशी, गुरदीप सिंह, अनुपम कबड़वाल, देशबंधु रावत, दीपक चनोतीया, संजय बिष्ट, तारा नेगी, जगमोहन बगडवाल, इंद्रपाल आर्या, नरेश अग्रवाल, डी.के. डालाकोटी, हरीश बिष्ट, मीमांशा आर्या, विशाल भोजक, संदीप बैसोडा, सतनाम सिंह, दीप पाठक, सुहैल सिद्दीकी, नीमा भट्ट, बहादुर बिष्ट, राजेन्द्र जीना, राजेन्द्र सुयाल, योगेंद्र बिष्ट, रवि जोशी भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Opposition to cancellation of Lok Sabha membership of Rahul Gandhi, Congress satyagraha in Haldwani





सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440