हल्द्वानी में बैंक कर्मी की रहस्यमयी मौत! सड़क किनारे मिला शव, परिवार बोला- ये आत्महत्या नहीं हो सकती!

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रविवार को शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुखानी क्षेत्र में एक निजी बैंक में कार्यरत विक्रम चौबे (47) का शव सड़क किनारे एक दुकान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सुबह घर से निकले विक्रम कुछ ही घंटों बाद मृत अवस्था में पाए गए।

Ad Ad

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक टेंपो चालक ने विक्रम को अचेत हालत में देखा और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में पंचायत चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक! आरक्षण रोटेशन को लेकर सरकार को झटका

पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, और न ही आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने आई है। शुरुआती जांच में पुलिस जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जता रही है, लेकिन मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

इधर, विक्रम चौबे के परिजनों ने आत्महत्या की संभावना को पूरी तरह खारिज करते हुए हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि विक्रम मानसिक रूप से बेहद मजबूत और जिम्मेदार व्यक्ति थे, जो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री हादसाः तीर्थयात्रियों पर टूटी पहाड़ी, मलबे में दबे श्रद्धालु, रेस्क्यू जारी!

घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों और कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई, जिन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहराई से जांच की मांग की। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440