अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरायी, बुझ गये तीन घरों के चिराग

खबर शेयर करें

समाचार सच, बाजपुर (उधमसिंह नगर)। ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में एक सड़क हादसे में तीन घरों के चिराग बुझ गये हैं। सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसा तेज रफ्तार बाइक एक वाहन से टकरा जाने से हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार दो नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।

जानकारी के अनुसार ग्राम मढैया हट्टू निवासी राजेंद्र सिंह और बलदेव सिंह अपने दोस्त अमनदीप को ग्राम धूरियां स्थित इंटर कॉलेज से लेकर घर जा रहे थे, रास्ते में बाइक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से टकरा गयी। टक्कर इतनी जोर की थी बाइक के परखच्चे उड़ गये। राहगीरों ने देखा तो तीनों घायलों को अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने अमनदीप और राजेन्द्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल बलदेव सिंह को हायर सेंटर के लिये रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बलदेव की भी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवायें। सूचना पर मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर इस घटना से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कंबाइन और बाइक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440