समाचार सच, नैनीताल। यहां मल्लीताल क्षेत्र में शनिवार की देर रात को एक बाइक अनियंत्रित बिजली के पोल से टकरा गयी। पोल में करंट आने से बाइक सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शट डाउन करवाकर गार्ड को अस्तपाल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पीलीभीत निवासी 29 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह रामनगर स्थित एक रिसॉर्ट में सिक्योरिटी गार्ड का कार्य करता हैं। शनिवार को देर रात वह ड्यूटी के बाद मोटरसाइकिल संख्या यूपी 26 एएल-7298 से नैनीताल में अपने ससुराल आ रहा था। रात को करीब 2.30 बजे जब नैनीताल पहुंचा तो मनु महारानी तिराहे के पास उसकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी। इस दौरान भारी वर्षा के चलते पोल में करंट आने की वजह से गुरदीप उसकी चपेट में आ गया और वह स्वयं को छुड़ा नहीं सका। शोरगुल सुनकर राहगीर भी वहां पहुंच गये। लोगों ने बाइक और उसे उठाने का प्रयास किया तो उनकों बिजली का झटका लग गया। सूचना पर कोतवाली एसआई हरीश सिंह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंच गये। उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग में फोन पर सूचित कर शटडाउन करवाया और उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। सूचना के बाद मृतक परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440