उत्तराखंड में शराब कारोबारियों में आक्रोश : 25 मई से हो सकती है शराब की दुकानें

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड कैबिनेट में कई अहम मांगों पर कोई फैसला लिये जाने से राज्य के शराब कारोबारियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हैं। कारोबारियों ने सरकार पर नाराजगी जतायी है और 25 मई से दुकाने बंद करने की चेतावनी दी है। उक्त मामले में दून में प्रदेशभर के शराब कारोबारियों की बैठक कॉल की गयी है।

Ad Ad

कारोबारी रामकुमार जायसवाल टोनी कहना है कि 14 मई को आबकारी आयुक्त द्वारा 43 दिन के अधिभार माफ करने समेत अन्य मांगे कैबिनेट में रखने का आश्वासन के बाद ही राज्य में 15 मई को दुकानें खोली गयी थी। परन्तु कैबिनेट की बैठक में 43 दिन के अधिभार से ज्यादा जरूरी मांगों पर कोई विचार नहीं हुआ। जिस
कारण शराब कारोबारियों का राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है और अब दुकानें खोलने को लेकर राजी नहीं हैं। इधर शराब व्यवसाईयों का कहना है कि मासिक अधिभार के बदले रोजाना सेल पर टैक्स, कोविड टैक्स को दुकानों के लाभांश से बाहर करने सहित अन्य कई मांग की थी। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को दरकिनार किया है। ऐसे में 25 से दुकानें अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440