आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने रैली निकाल कर किया आक्रोश व्यक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी (संवाददाता-सुशील भट्ट)। डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में पुनः सेवा में लिये जाने को लेकर विगत 19 दिनों से आउट सोर्सिंग कर्मचारीगण यहां बुध पार्क में धरना प्रदर्शन पर हैं। शासन प्रशासन द्वारा उनकी सुध ना लिये जाने से प्रदर्शनकारियों में रोष व्याप्त है। मंगलवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने आक्राशित होकर महानगर के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मिले आश्वासन के बावजूद भी आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिस कराण राज्य के आउटसोर्सिंग कर्मियों में गहरा रोष व्याप्त है। आज उन्हें मजबूरन रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट करना पड़ा। उन्होंने सरकार को चेतात हुए कहा कि अगर अब भी सरकार उनको पुनः कार्यों पर वापस नहीं लेती है तो वे अपने आंदोलन का उग्र रूप देने को मजबूर हो जायेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की छात्रा से दिल्ली में हैवानियत, होटल में हुआ गैंगरेप, पांच आरोपी गिरफ्तार

रैली में मुख्य रूप से कोरोन वारियर्स मंजुल राणा, हरीश राणा, भावना, कविता शर्मा, संजय पांडे, अवतार भंडारी, हिमानी, पंकज सिंह, नेहा मेर, संध्या, दलीप, रिजवान, आरती, मीना, कविता, कमल चन्द्र महतोलिया, चम्पा बिष्ट, पारूल, राधा, आकाश रावत, जीशान, अनीता, लीला, योगेश, राहुल, गोविंद, भूपेंद्र कुमार, दीक्षा, खुशी, मनीषा, खिला, कैलाश, रघुबर दत्त, ममता बोरा, कविता माजिला, खतीजा, आरती राणा, शिवम आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440