सड़क हादसे में घायल ऑक्सीजन टेक्नीशियन की उपचार के दौरान मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में एक सड़क हादसे में घायल निजी चिकित्सालय के ऑक्सीजन टेक्नीशियन की उपचार के दौरान मौत हो गयी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार मुखानी स्थित विवेकानंद चिकित्सालय में ऑक्सीजन टेक्नीशियन पर पर तैनात 30 वर्षीय गुलशन गोस्वामी पुत्र महेंद्र पाल निवासी सतीश कॉलोनी कालाढूंगी रोड हल्द्वानी बीते गुरूवार को अपने घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। तभी रास्ते में नवाबी रोड चौराहे के समीप कुसुमखेड़ा की ओर से आते हुए टैंपों ने गुलशन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गुलशन गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने आनन-फानन में उसे डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। इधर हादसे के बाद टैंपो चालक वहां से फरार हो गया था। शुक्रवार को सुबह गुलशन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रशासन द्वारा दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इधर सूचना मिलने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440