हल्द्वानी में बेलबाबा मंदिर के पास कार पेड़ से टकराई, हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते एक हफ्ते में यहां तीन बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। ताजा मामला ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बेलबाबा मंदिर के पास का है, जहां देर रात हुए दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात हल्द्वानी के बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन (45) और बेटा अब्दुल योजान (15) मुरादाबाद से हल्द्वानी लौट रहे थे। रास्ते में बेलबाबा मंदिर के पास एक अचानक एक बिल्ली का बच्चा आ गया, और बचाने के प्रयास में चालक ने स्टेयरिंग काट दी, जिससे तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सवाना परवीन और उनके बेटे अब्दुल योजान को मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः निकाय चुनाव की अधिसूचना लगते ही बैनर-पोस्टर हटाने की कार्रवाई शुरू

इधर सूचना के बाद सवाना परवीन और अब्दुल योजान के घर में मातम पसरा हुआ है। घटना से परिवार के साथ-साथ इलाके के लोग भी स्तब्ध हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और घायल चालक से पूछताछ के बाद घटना के अन्य पहलुओं को स्पष्ट किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440