समाचार सच, अल्मोड़ा। गुरूवार की सुबह गाजियाबाद निवासी तीन लोगों के लिये पीपलपानी समारोह मौत का काल बन गया। अल्मोड़ा जिले स्याल्दे तहसील के बसेड़ी में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण लाया गया। जहां हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया।


जानकारी के अनुसार गाजियाबाद नए बस अड्डे के पास नंद गांव कृष्ण कुंज से एक परिवार कार संख्या यूपी-14 डीयू-6348 से अल्मोड़ा के देघाट के सनड़भीड़ा में पीपलपानी समारोह में शामिल होने आ रहा था। रास्ते में गुरूवार की सुबह भिकियासैंण से 15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। हादसे में कार सवार हेमन्त कोहली (39), चन्नू (37) तथा रश्मि (32) पत्नी चंद्रप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि विद्या (32) पत्नी हेमन्त कोहली और उनके पुत्र आरव (8) पुत्री रिया (9) तथा चंद्रप्रकाश की छह वर्षीय पुत्री जाह्नवी गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर नायब तहसीलदार दिवान गिरी गोस्वामी व राजस्व टीम, एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत मौके पर पहुंच गये और राहत अभियान चलाया। टीम ने क्षेत्र के लोगों की मदद से मृतको व घायलों को खाई से बाहर निकाला। सभी घायलों को आपातकालीन 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण लाया गया। जहां चारों घायलों की हालत को देखकर उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया है। इधर सल्ट के विधायक महेश जीना ने तुरन्त ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोडा़ को दूरभाष में देकर पोस्टमार्टम भिकियासैंण में ही करने के निर्देश दिये। एसडीएम शिप्रा जोशी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440