इन्दिरा विकास संकल्प यात्रा में वार्ड 10 की जनता ने दिया सुमित को आशीर्वाद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर तिकोनिया (वार्ड 10) में शनिवार को इन्दिरा विकास संकल्प यात्रा निकाली गयी। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने सुमित हृदयेश को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उनके साथ भारी संख्या में वार्ड नं0 10 के क्षेत्रवासी व कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

यात्रा का शुभारम्भ नवाबी रोड महिला डिग्री कालेज से हुआ। इसके उपरांत नवाबी रोड से हीरा विहार से तिकोनिया होते हुये कुमाऊं विहार, त्रिपुरांचल कालोनी होते हुये गुरू तेग बहादुर गली से तिकोनिया में समापन हुआ। यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता ने स्व0 डॉ0 इन्दिरा हृदयेश के द्वारा कराये गये विकास कार्यों के लिये उनको याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। यात्रा में जनता ने कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत भी कराया।

यह भी पढ़ें -   मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव

विधायक निधि से निर्मित सीसी सड़क का रीबन काटकर किया सुमित हृदयेश ने उद्घाटन
यात्रा के दौरान आनन्दीपुरम कालोनी में स्व0 डॉ0 इन्दिरा हृदयेश की विधायक निधि से निर्मित सी.सी. सड़क का कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने रीबन काटकर उद्घाटन किया और स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर आजीवन चलते रहने का संकल्प दोहराया। इस दौरान सुमित हृदयेश के नेतृत्व में एक स्वर से स्व0 डा0 इन्दिरा हृदयेश जी के रूके विकास कार्यों को हर हाल में पूरा करने का संकल्प भी लिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने 22 और आरोपियों को दी जमानत

इस यात्रा में नवीन चन्द्र वर्मा, दीवान सिंह मटियानी, मंजू पाण्डे, योगेश काण्डपाल, खीम सिंह चौहान, एडवोकेट गोविंद बिष्ट, डॉ0 मयंक भट्ट, दीप काण्डपाल, उमेश बेलवाल, गजेन्द्र गौनिया, रवि नेगी, पूरन बिष्ट, संजय रावत, हेम जोशी, सुशील डुंगराकोटी, अज्जू साह, आशीष कुढ़ाई, देवेन्द्र नेगी, किशोर वर्मा, रविन्द्र रावत, जगजीत लवल, आदि मुख्य रूप से यात्रा में शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440