समाचार सच, हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार जिले में एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब राजस्थान से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही एक प्राइवेट बस हरिद्वार-लक्सर रोड पर पेड़ से टकरा गई। बस में 50 से अधिक तीर्थयात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बस राजस्थान के पाली से तीर्थयात्रियों को लेकर कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रही थी। शुक्रवार को जब बस हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची, तो ओवरटेक के दौरान ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान बस सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
लक्सर कोतवाली पुलिस ने घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। लक्सर सीएचसी के प्रभारी डॉ. नलिन असवाल ने बताया कि आठ यात्रियों का इलाज किया गया। इनमें से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना के समय बस चालक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। इधर लक्सर पुलिस ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री सुरक्षित हैं और मामूली चोटें आई हैं। गंभीर रूप से घायलों के लिए हायर सेंटर में इलाज की व्यवस्था कराई जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440