समाचार सच, पिथौरागढ़। जिले के झूलाघाट क्षेत्र के मूनाकोट के भटेड़ी गांव में ततैयों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 52 वर्षीय देवकी देवी, पत्नी स्व. त्रिलोक राम, घर के पास मवेशियों के लिए चारा काटने पेड़ पर चढ़ी थीं, जब ततैयों ने उन पर हमला कर दिया। महिला की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।
परिजन गंभीर रूप से घायल देवकी देवी को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। शुक्रवार को महिला की मौत हो गई।
घटना के बाद से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से ततैयों को भगाने और इन घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है। डीएफओ पिथौरागढ़ आशुतोष सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों को वन अधिनियम के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों में पिथौरागढ़ के पहाड़ी इलाकों में ततैयों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ततैयों के अधिक डंक से जहर पूरे शरीर में फैल सकता है, जो घातक साबित होता है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि ततैयों के हमले की कई घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से ततैयों के छत्तों को हटाने और इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की अपील की है। इधर डीएफओ ने भरोसा दिलाया है कि ततैयों को नियंत्रित करने और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440