जनरल रावत के निधन पर पीएम मोदी दुखी, नहीं मनाएंगी सोनिया गांधी जन्मदिन, देश-विदेश के नेता ने जताया शोक

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस रावत की मौत से पूरा हिन्दुस्तान शोक में डूबा दिख रहा है। सेना के इस सबसे बड़े अधिकारी की मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। देश-विदेश के नेता इस घटना पर शोक प्रकट कर रहे हैं। पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि उनके निधन से वो बहुत दुखी हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि वो इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी।

पीएम मोदी ने जनरल रावत के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि भारत के पहले सीडीएस के रूप में, जनरल रावत ने रक्षा सुधारों सहित हमारे सशस्त्र बलों से संबंधित विविध पहलुओं पर काम किया। वह अपने साथ सेना में सेवा करने का एक समृद्ध अनुभव लेकर आए। भारत उनकी असाधारण सेवा को कभी नहीं भूलेगा।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढः शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं जनरल रावत के निधन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से यह अपील भी की है कि वे किसी भी तरह के जश्न से पूरी तरह दूर रहें। सोनिया गांधी बृहस्पतिवार को वह 75 साल की हो जाएंगीं।

पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक में माहौल गमगीन
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के गांव सैणा का माहौल और भी गमगीन है। कांडाखाल कस्बे से कुछ ही दूरी पर स्थित दिवंगत जनरल रावत के इस छोटे से पैतृक गांव में उनके चाचा भरत सिंह रावत अपने परिवार के साथ रहते हैं। रूंधे गले से उनके 70 वर्षीय चाचा ने बताया कि वह आखिरी बार अपने गांव थल सेना अध्यक्ष बनने के बाद अप्रैल 2018 में आए थे, जहां वह कुछ समय ठहर कर उसी दिन वापस चले गए थे और इस दौरान उन्होंने कुलदेवता की पूजा की थी।

यह भी पढ़ें -   २१ दिसम्बर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इजराइल के पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट कर जताया शोक
इजराइल के पूर्व पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी उनकी मौत पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- “तमिलनाडु में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की जान लेने वाले घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं”।

भूटान के पीएम ऑफिशियल ट्विटर में शोक संतप्त परिवारों के लिये प्रार्थना
भूटान के पीएम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है- “भारत में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और पत्नी सहित 13 कीमती लोगों की जान चली गई। मैं और भूटान के लोग भारत और शोक संतप्त परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं”।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440