पीएम मोदी ने किया जनता से आग्रह : 22 मार्च को जनता कर्फ्यू

खबर शेयर करें

पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन : कोरोना वायरस युद्ध से भी बड़ी चुनौती

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़तेे कोरोनावायरस के मामलों को लेकर राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना को गंभीर संकट बताते हुए कहा कि मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांगता हूं। जिसका जनता कर्फ्यू। मतलब जनता के लिए, जनता द्वारा, खुद पर लगाया गया कर्फ्यू। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए। इस जनता कर्फ्यू के दरमियान कोई भी नागरिक घरों से बाहर न निकले। न मोहल्ले में जाए, सोसाइटी में जाए। अपने घरों में रहे। जो आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं, उन्हें तो जाना ही होगा।

उनका कहना था कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की सफलता हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे। मैं राज्य सरकारों से भी जनता कर्फ्यू का पालन कराने का आग्रह करुंगा। हमारे देश में कई छात्र संगठन हैं, खेल कूद के संगठन हैं, सिविल सोसाइटी हैं। सबसे मैं अनुरोध करुंगा कि अभी से लेकर रविवार तक इस जनता कर्फ्यू का संदेश लोगों तक पहुंचाएं, उन्हें जागरुक करें। आप हर दिन 10 नए लोगों को फोन कर के इस वैश्विक महामारी के बारे में बताएं।

उन्होंने अपने संबोंधन में कहा कि दो महीने से हम चिंताजनक खबरें सुन रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज दुनिया गंभीर संकट से गुजर रही है। पीएम ने लोगों से कहा कि मुझे आपका आने वाला कुछ समय चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अब तक कोरोना का डट कर सामना किया है।

उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में जो भी सीनियर सिटीजन हैं। वे आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से बाहर न निकलें। हो सकता है कि वर्तमान पीढ़ी पुरानी कुछ बातों से परिचित न हो। जब मैं छोटा था तब जब युद्ध की स्थिति होती थी, तब गांव-गांव ब्लैकआउट किया जाता था। बत्ती बंद रखी जाती थी। युद्ध न हो तब भी ऐसा किया जाता था। आगे जो नगरपालिका होती थी वह भी ब्लैकआउट करती थी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस युद्ध से भी बड़ी चुनौती है, जिसका सामाना मेरे समस्त देशवासी मजबूती से करेंगे ओर रविवार 22 मार्च के दिन उक्त जनता कर्फ्यू में अपना सहयोग देंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440