समाचार सच, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तराखड के दौरे पर रहेंगे। वे दून में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए परेड मैदान में भव्य तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून और संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संसदीय कार्य प्रल्हाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार, जिलाधिकारी आर. राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी, भाजपा नेता कुलदीप कुमार आदि के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस और एसपीजी के अधिकारी उपस्थिति थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440