हल्द्वानी महानगर में पुलिस व एसडीआरएफ ने किया फ्लैग मार्च, जनता को किया जागरूक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत पुलिस व एसडीआरएफ ने नगर के भोटिया पड़ाव, राजपुरा, रेलवे बाजार, बनभूलपुरा के इन्द्रानगर, नईबस्ती समेत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान आम जनता को आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। जिसमे आम जनता को वर्तमान समय मे लागू आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने तथा अपने मताधिकार का प्रयोग करने और किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने और किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु जागरुक किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में सनसनीखेज घटनाः मां-बेटी की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी

आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा क्षेत्र मे शराब, उपहार या धनराशी का वितरण मत प्राप्त करने हेतु किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए। इसके साथ-साथ आम जनता को कोविड-19 के नियमो का पालन करने, मास्क पहनने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरुक किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440