पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता : लाखों की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार, पति फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने चैकिंग के दौरान नशे की एक महिला सौदागर को गिरफ्तार किया है। जबकि मौका का फायदा उठा उसका पति फरार हो गया। महिला के पास से लाखों की स्मैक बरामद हुई। महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस फरार तस्कर की तलाश कर रही है।

मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि नशे की सौदागर दंपत्ति स्मैक की खेप लेकर नगर में प्रवेश करने वाली है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। टीम ने बरेली रोड में मंडी बाईपास के पास जब एक बाइक को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा दी। इस पर पुलिस का शक बाइक सवारों पर गहरा गया और घेराबंदी कर बाइक को रोक लिया गया। इस बीच बाइक सवार महिला तो पुलिस के हत्थे चढ़ गई, जबकि उसका पति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से 12.6 ग्राम स्मैक बरामद की गई। महिला तस्कर रूबी पत्नी दानिश निवासी गौजाजाली लंबे समय से नशे के इस कारोबार में संलिप्त बताई जा रही है। इस कार्य में उसका पति दानिश भी उसे पूर्ण सहयोग करता चला आ रहा है। वह किच्छा, बहेड़ी समेत अन्य स्थानों से बड़ी मात्रा में स्मैक नगर में लाते हैं और यहां उसे पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें -   २२ फरवरी २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर पुलिस ने पकड़ी गई महिला तस्कर से इस कारोबार से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां भी जुटाई हैं। इन जानकारियों के आधार पर पुलिस इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने महिला तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जबकि फरार चल रहे उसके पति की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें -   २२ फरवरी २०२५ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सफलता प्राप्त करने वाली टीम :
एसओजी प्रभारी अबुल कलाम, मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह, एसओजी के एसआई दिनेश पंत, कांस्टेबल विरेंद्र चौहान, कुंदन सिंह कठायत, त्रिलोक सिंह।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440