कच्ची शराब बेचते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एसएसपी के निर्देशानुसार जनपद में चलाए जा रहे मादक पदार्थ व ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों की क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ चलाए अभियान के अन्तर्गत पुलिस को आए दिन सफलता प्राप्त हो रही है। पुलिस तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है। मुखानी थाना अध्यक्ष रमेश सिंह बोरा आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति सिंह व कांस्टेबल शंकर सिंह, हेमंत सिंह के साथ क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज किया हैं।
आरटीओ चौकी पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम उन्हें जानकारी मिली कि एक व्यक्ति कच्ची शराब की तस्करी कर रहा है। इस पर टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति शराब बेचता पकड़ा गया। तलाशी में आरोपी के पास से 33 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी आशु निवासी आरटीओ रोड पूरनपुर के खिलाफ आबकारी ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरटीओ चौकी प्रभारी प्रीति ने बताया की पकड़े गए तस्कर में कई तस्करों के नाम उजागर किए हैं पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी।

यह भी पढ़ें -   कारगिल विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने की चार बड़ी घोषणाएं
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440