
समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। नैनीताल थाना पुलिस ने दुकान से कमर्शियल गैस सिलेंडर को चुराने वाले मास्टर मांइड अपराधी को मय सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस ने जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि पुष्कर सिंह नेगी, पुत्र श्री गोपाल सिंह नेगी, निवासी वल्दियाखान द्वारा थाना तल्लीताल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान जो एरीज बैंड के पास है वहां से अज्ञात चोरों द्वारा कमर्शियल गैस सिलेंडर 20 मार्च की रात्रि में चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसमें
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त चोरी का सिलेंडर अभियुक्त शंकर राम, पुत्र बाली राम, निवासी किरलानी कंपाउंड शेरवुड कॉलेज के द्वारा चोरी किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त को आल्टो कार संख्या यूए04डी-8646 में चोरी किए गए कमर्शियल सिलेंडर के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सोनू बाफिला, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, आरक्षी अमित कुमार, राजेंद्र मेहरा शामिल थे।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440