समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नशामुक्त जनपद नैनीताल अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चौकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस को सफलताएं मिल रही है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में उप निरीक्षक निशु गौतम व कांस्टेबल गगनदीप सिंह, थाना कालाढूंगी पुलिस के द्वारा चौकिंग के दौरान ज्ञान प्रकाश स्कूल से बच्चे नगर को जानने वाला पक्का मार्ग जंगल के पास कालाढूंगी को जाने वाले रास्ते के पास अभियुक्त देशा मसीह पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह निवासी बच्ची पुर धमोला थाना कालाढूंगी जनपद नैनीताल उम्र 57 वर्ष के कब्जे से 52 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना कालाढूंगी में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440