तमन्चा तानकर गोली मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस ने तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे के अन्तर्गत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार विगत 25 जुलाई को पीड़ित हनी कश्यप पुत्र चन्दन कश्यप निवासी बम्बाघेर ने थाना रामनगर में तहरीर दी कि एक व्यक्ति समीर खान, पुत्र जावेद खान, निवासी मोतिमहल बम्बाघेर द्वारा 24 जुलाई को परवेज खान पुत्र मौ0 अली के साथ उसकी दुकान पर आकर गाली-गलौच करते हुए पीड़ित को वहां से अपनी दुकान हटाने की धमकी देने लगे। इस दौरान समीर खान ने पीड़ित के सीने पर तमन्चा लगाकर गोली से मारने की धमकी दी गई। पुलिस के आने की सूचना मिलने पर अभियुक्तगण मौके से फरार गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एस.एस.आई अनीस अहमद एवं उप निरीक्षक मनोज अधिकारी के नेतृत्व में 1 अगस्त को जब पुलिस टीम उक्त अभियोग के सम्बन्ध में पूछताछ हेतु अभियुक्त समीर के घर पहुंची तो अभियुक्त पुलिस को देखकर फरार होने की फिराक में भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर तमन्चा भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

गिरफ्तारी टीम में अपर उ0नि0 जयवीर सिंह, हे0कानि0 149 हेमन्त सिंह, विजेन्द्र सिंह, म0कानि0 रक्षा रौतेला शामिल थे।

Police arrested the accused who threatened to shoot with a pistol, sent to jail

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440