पुलिस ने किया लिफाफा गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, लिफाफा बदलकर करते थे ठगी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस ने लिफाफा गैंग के मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया। फरार साथियों की भी सरगर्मी से तलाश जारी है। Police arrested the main leader of Lifafa gang, used to cheat by changing the envelope

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष श्रीमती टोनी सक्सेना निवासी कानून गायन काशीपुर उ0सि0नगर द्वारा रामनगर पुलिस को तहरीर दी गई कि 20 सितम्बर 2022 को रामनगर से हल्द्वानी जाते समय कुछ अभियुक्तों द्वारा कार लिफ्ट देने के बहाने बैठाकर खुद को पुलिस बताकर फोन से पुलिस की रिकार्डिगं की आडियो चलाकर आगे चोरी होना बताया गया तथा वादिनी का कीमती सामान जिसमे रुपए लगभग 90 हजार व पहने हुए जेवरात एक लिफाफे मे रखकर वादिनी को लिफाफा बदलकर दूसरे लिफाफे मे जिसमे अखबार के टुकडे आदि उनको देकर गाडी से उतरकर भाग गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में अवैध मजार पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम ने अनेकों सीसीटीवी खंगालने पर घटना में प्रयुक्त वाहन सं0- डीएल7सीएल-0406 प्राप्त हुआ। जिसकी जांच पड़ताल करने पर उक्त मामले में कमल उर्फ अली उर्फ सोनू उर्फ इंद्र पुत्र आनंदराम निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली का प्रकाश मे आना पाया गया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये गये व गैर जमानती वारण्ट भी जारी करवाए गए परन्तु अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहे थे। लेकिन अभियुक्तों द्वारा एक बार पुनः उक्त घटना को गोरखपुर मे भी अन्जाम दिया गया। जिसके आधार पर नैनीताल पुलिस द्वारा लिफाफा गैंग के मुख्य सरगना अभियुक्त कमल उर्फ सोनू को अथक प्रयासों के साथ आज दिनांक 19-07-2023 को न्यू अशोक नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440