ठेलों में आग लगाने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested the person who set fire to the carts

समाचार सच, हल्द्वानी। रात्रि के समय ठेलों में आग लगाकर उसमें रखी सम्पत्ति का नुकसान पहुंचाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज मामले के अन्तर्गत कार्रवाई की है।

विदित हो कि कैलाश चद्र वर्मा पुत्र भगवान सिंह निवासी आवास विकास कॉलोनी निकट पंचेश्वर मंदिर हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में आकर तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्त द्वारा रात्रि के समय में उसके ठेलों पर आग लगा कर उसमें रखी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी थी।
उक्त घटित घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं ठेलों पर आगजनी की घटना का तत्काल खुलासा करें। एसपी सिटी हरबंस सिंह, क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह धौनी के दिशा निर्देशन में कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई टीम के चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल और महिला उपनिरीक्षक मन्जू, हे0कानि0 कमल पाण्डेय द्वारा घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी कैमरा को बारिकी से चैक किया गया तथा क्षेत्र में मुखबिर भी तैनात किए गए साथ ही आस-पास के लोगों एवं ठेले वालों से पूछताछ की गई जिसके फलस्वरूप आज रविवार को ठेलों में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्त करन पुत्र महेश कुमार निवासी बैलेजली लॉज हल्द्वानी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440