समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।
ज्ञात हो कि बीती 8 जून को चोरों ने टनकपुर रोड, राजपुरा निवासी कमल जोशी पुत्र स्व. मोहन चन्द्र जोशी की घर के बाहर खड़ी बाइक संख्या यूके 04 पी-5514 पर हाथ साफ कर लिया था। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की सुरागकशी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक लेकर जा रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एसओ नीरज भाकुनी के नेतृत्व में वाहन चैकिंग अभियान चला दिया। इस बीच पुलिस ने जब एक बाइक को रोक कर कागजात दिखाने को कहा तो चालक सकपका गया। शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी और उसने जुर्म कबूल कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कृष्णा गुप्ता पुत्र पूरन लाल गुप्ता निवासी श्मशान घाट के सामने टनकपुर रोड राजपुरा बताया। आरोपी ने यह भी बताया कि उसके द्वारा एक अन्य बाइक भी चुराई है जिसे पुलिस ने चोर की निशानदेही पर गौला के जंगल से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया चोर आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है। पुलिस उसका अन्य अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने पकड़े गये चोर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में एसओ नीरज भाकुनी के साथ एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल सुनील कुमार, मुनेन्द्र कुमार शामिल रहे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440