समाचार सच, हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु दिये निर्देशों के अन्तर्गत पुलिस क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी अभियान के अन्तर्गत कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
क्षेत्र में शांति व्यवस्था व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस अभियान में थी इसी दौरान डॉ. बिनोद भट्ट अस्पताल के समीप पुलिस ने सनी आर्य पुत्र राम प्रसाद आर्य निवासी कुमाऊं कॉलोनी दमुंवाढुंगा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने कब्जे से 17 पेटी अंग्रेजी शराब जिसमें 173 बोतल व 56 अध्धे मिले। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस टीम में भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल, कांस्टे. कमल पांडे, प्रकाश बडाल, संजीव राज शामिल रहे।
Police arrested the young man with 17 cases of liquor




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440