पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस तथा चाकू के साथ तीन को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन युवकों को अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा अपराध की रोकथाम हेतु कवायद निरंतर जारी है। जिसके अन्तर्गत गुरूवार की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र में कानून /शान्ति व्यवस्था हेतु गस्त/चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन रामनगर की पुरानी जी0आर0पी चौकी के पास 03 संदिग्ध व्यक्तियों के दिखायी देने की सूचना प्राप्त हुयी। सूचना पर तत्काल पहुंची जहां पर उन्हें पुरानी जीआरपी चौकी के पास झाडियों में 03 व्यक्ति दिखायी दिये। जो पुलिस को देखकर सकपकाकर भागने का प्रयास करने लगे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाये। जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर ही पकड लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त महबूब आलम पुत्र स्व0 सत्तार हुसैन निवासी दौलतबाग वार्ड नं0 64, गली नं0 4, थाना नागफनी मुरादाबाद के कब्जे से 01 अदद तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, अभियुक्त दानिश पुत्र मौ0 मुन्ना निवासी जामा मस्जिद, गली नं0 1, मुलगपुरा मुरादाबाद के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू तथा अभियुक्त रहीश पुत्र मौ0 शहीद निवासी छोटी मैनाठेर वार्ड नं0 6, बड़ी मस्जिद के पास मझोला मुरादाबाद के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद हुआ। पुलिस टीम अ0उ0नि0 जयपाल सिंह, हे0कानि0 हेमन्त सिंह, कानि0 गगन भण्डारी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440