लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Police arrested warranty accused who were absconding for a long time

समाचार सच, हल्द्वानी/देहरादून। नैनीताल जनपद पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार के आदेश के तहत जनपद में वारंटी/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में फरार/वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गए हैं।


थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 संजीत कुमार राठौड़, कानि0 सुनील कुमांर, कानि0 मुनेन्द्र कुमार ने न्यायालय जे0 द्वितीय से जारी एनबीडब्ल्यू वारण्ट के अन्तर्गत मौ0 नदीम पुत्र मौ0 याकूब निवासी टनकपुर रोड वार्ड न0 04 निकट गौलागेट वर्तमान पता-ग्राम अगलगा, सीताराम कालौनी कस्बा स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश जिसपर वर्ष 2016 मे वन विभाग के कर्मियो के साथ हाथापाई व अभद्रता करते हुए उनके राज कार्य मे व्यवधान डालने का आरोप था जिसके आधार पर वन विभाग के कर्मियो द्वारा उसके खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था वर्ष 2016 मंे वह जमानत पर रिहा होकर अपने जवाहरनगर स्थित पते से अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति बेचकर फरार हो गया था। जिसके विरुद्ध वर्ष 2017 से लगातार एनबीडब्ल्यू जारी हो रहे थे किन्तु वारण्टी अपने पते से फरार था और उसकी जानकारी किसी के पास नही थी जिस कारण वारण्ट लगातार वापिस जा रहे थे। और वह लगातार अपने पते बदल रहा था। जिसको ग्राम अगलगा, सीताराम कालौनी कस्बा स्वार, जिला रामपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
वहीं कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 कुमकुम धानिक, हे.का संजीत राणा ने फौजदारी के मामले में फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त चन्दन सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी पॉलीशीट बागजाला काठगोदाम को गिरफ्तार किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440