समाचार सच, रुद्रपुर। पैगा निवासी सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण में पुलिस की घोर लापरवाही और उदासीनता सामने आने के बाद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है।
एसएसपी के आदेश पर कोतवाली आईटीआई के थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला तथा उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें मूल नियम-53 के तहत अर्द्ध औसत वेतन के बराबर जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा तथा पुलिस लाइन्स में रहना अनिवार्य किया गया है। यह भत्ता तभी देय होगा जब संबंधित अधिकारी यह प्रमाणित करेंगे कि वे किसी अन्य सेवा, व्यापार या व्यवसाय से जुड़े नहीं हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम एवं टीआरजी ऊधमसिंहनगर को प्रारंभिक जांच सौंपी गई है। उन्हें निर्धारित समयसीमा में तथ्यात्मक एवं स्पष्ट जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही चौकी पैगा, कोतवाली आईटीआई में तैनात कुल 10 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन्स, रुद्रपुर में आमद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
लाइन हाजिर किए गए अधिकारी व कर्मचारी इस प्रकार हैं:
उपनिरीक्षक/चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार
अपर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह
मुख्य आरक्षी 154 ना०पु० शेखर बनकोटी
आरक्षी 327 ना०पु० भूपेन्द्र सिंह
आरक्षी 690 ना०पु० दिनेश तिवारी
आरक्षी 501 ना०पु० सुरेश चन्द्र
आरक्षी 392 ना०पु० योगेश चौधरी
आरक्षी 60 ना०पु० राजेन्द्र गिरी
आरक्षी 298 ना०पु० दीपक प्रसाद
आरक्षी 159 ना०पु० संजय कुमार
एसएसपी ऊधमसिंहनगर ने साफ कहा है कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



