पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में अवैध चरस, दो तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने 1 किलो 56 ग्राम अवैध चरस के साथ दो चरस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके पास से एक सेंट्रो कार व एक मोटरसाइकिल 220 पल्सर बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने के लिये प्राप्त निर्देशों के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस टीम ने आज दो अभियुक्तों को संदीप चौहान पुत्र पूरन सिंह चौहान निवासी मैंहूंवाला खालसा अंबाडी थाना विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष व नीरज कठैत पुत्र रोशन कठैत निवासी ग्राम साबली थाना चंबा जिला टिहरी गढ़वाल उम्र 20 वर्ष को कुल 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ वार मेमोरियल तिराहा तपोवन रोड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त संदीप चौहान एवं नीरज कठैत के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप चौहान से 441 ग्राम अवैध चरस व नीरज कठैत से 615 ग्राम चरस की बरामदगी हुई हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुश्री पल्लवी त्यागी, एस.ओ. दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आशीष रावत, उप निरीक्षक जयवीर सिंह, पुलिस कांस्टेबल दीप प्रकाश, पुलिस कांस्टेबल संतोष, पुलिस कांस्टेबल रोबिन रमोला, पुलिस कांस्टेबल किरन कुमार, पुलिस कांस्टेबल आशीष शर्मा एसओजी शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440