समाचार सच, हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने हेतु गश्त पर गश्त पर निकली पुलिस के हत्थे दो सटोरिए चढ़े। पुलिस ने इनके खिलाफ गेम्बलर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। बनभूलनपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि लाइन नंबर 18 में सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मार दिया। जहां पुलिस को एक युवक लोगों को सट्टा लगाने के लिए उकसाता मिला। इस पर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में सट्टा एजेंट के पास से पुलिस को 31500 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। सट्टा एजेंट ने पुलिस को अपना नाम रियाज खान उर्फ काणा पुत्र बग्गुल खान निवासी लाइन नंबर 18 बताया। दूसरे स्टोरिए को पुलिस ने नईबस्ती, गोपाल मंदिर के पास से सट्टा पर्ची की नगदी के साथ धर दबोचा। पकड़े गये स्टोरिए ने अपना नाम महमूद पुत्र सिकन्दर खान निवासी गोपाल मंन्दिर, नई बस्ती वार्ड नंबर 20 बताया। पुलिस ने तलाशी लेने पर उसके पास से 1010 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद की। पुलिस ने दोनों स्टोरियों के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440