समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान कच्ची शराब के साथ एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया। जिसके खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया।
आरटीओ चौकी पुलिस के अनुसार कोविड कर्फ्यू के अनुपालन व मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी कि इस दौरान आनन्दपुर वन के पास बाइक संख्या यूके 06 एएक्स-8762 को रोका तो बाईक सवार हड़बड़ा गया, पुलिस द्वारा बाईक सवार की तलाशी लेने पर बाईक से 130 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम सतनाम सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम तोताबेरिया थाना केलाखेड़ा ऊधमसिंह नगर बताया। तस्कर ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से इस कारोबार में लिप्त है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440