नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, बनभूलपुरा में 190 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों के तहत जनपद को नशामुक्त बनाने की दिशा में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल एवं एसओजी प्रभारी राजेश जोशी के नेतृत्व में 9 जनवरी को की गई संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से कुल 190 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

इस संबंध में कोतवाली बनभूलपुरा में एफआईआर, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. दानिश उर्फ पिण्डारी पुत्र नियाज अहमद, निवासी उत्तर उजाला वार्ड नंबर 29, थाना बनभूलपुरा 30 वर्ष के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -   14 जनवरी 2026 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

पुलिस के अनुसार अभियुक्त नशा तस्करी में सक्रिय रहा है तथा उसके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई में पुलिस टीम में उप निरीक्षक मोनी टम्टा, कांस्टेबल ना.पु. मो. यासीन, कांस्टेबल ना.पु. लक्ष्मण राम, कांस्टेबल भूपेंद्र एवं कांस्टेबल अरुण राठौर शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440