पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया हत्या की घटना का खुलासा

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही हत्या की घटना का खुलासा कर घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि भाबर क्षेत्र के शिवपुर कोटद्वार निवासी श्रीमती पुष्पा रावत ने कोतवाली श्रीनगर में दी गई तहरीर में बताया कि अभियुक्तगण ललित मोहन जोशी, विक्रम भण्डारी, रोबिन ध्यानी, सोनू धीमान एवं राजू पंत आदि द्वारा उसके पति नैन सिंह रावत के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। तहरीर कै आधार पर कोतवाली श्रीनगर द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा टीम गठित कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, कोतवाली प्रभारी रविकुमार सैनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण श्रीनगर क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह, ललित मोहन जोशी और रोबिन ध्यानी को गिरफ्तार कर लिया गया। शेष अभियुक्तगणों के विरुद्ध जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे सभी आपस में दोस्त हैं और अक्सर साथ रहते हैं। पांच मई को उनके द्वारा साथ में शराब पी गयी और स्थानीय दुकानदार प्रवेश धीमान की दुकान के सामने खडे हो गये। इसी दौरान वहां नैन सिंह रावत उर्फ हनी (मृतक) नारायण मेडिकल स्टोर के पास खडा था। वह उनके साथ किसी बात को लेकर गाली गलौच कर रहा था। अभियुक्तों द्वारा उसे समझाने की कोशिश की गयी, लेकिन वह नही माना, जिस पर बिक्रम सिंह व रोबिन ने नैन सिंह रावत उर्फ हनी के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान रोबिन ने आवेश में आकर नैन सिंह उर्फ हनी के सिर पर डण्डे से वार कर दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440