पुल के पास जंगल में मिला भिखारी का शव, जांच में जुटी पुलिस

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत बिंदाल पुल और नैशविला रोड के पास जंगल में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। प्रारंभिक जांच में शव तीन से चार दिन पुराना लग रहा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, जंगल में कूड़ा बीनने गई एक महिला ने सबसे पहले शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे पता चला कि मृतक भिखारी हो सकता है। पुलिस ने घटनास्थल के पास रहने वाले अन्य भिखारियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मृतक पहले घंटाघर के पास भीख मांगता था और पिछले कुछ दिनों से बिंदाल पुल के आसपास दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें -   २१ फरवरी २०२५ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रारंभिक जांच के अनुसार, भिखारी की मौत संभवतः जंगल में ढांग (खाई) से गिरने के कारण हुई हो सकती है। हालांकि, पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
एसपी सिटी देहरादून ने बताया कि शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच में जुटी हुई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440