Police not taking any action against drug peddlers: Laxmi Kapruwan Agarwal
समाचार सच, देहरादून। पछवा दून के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरुवाण अग्रवाल ने पछवादून क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन के पीछे नशे के व्यापारी व बड़े माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार को ज्ञापन सौंप क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की मांग की।
उनके द्वारा दिये गये ज्ञापन में देहरादून का पछवादून क्षेत्र विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों की तस्करी सप्लाई क्रय विक्रय का केंद्र लंबे समय से बना हुआ है और नशा सप्लाई करने वाले इन बड़े-बड़े सफेदपोश माफियाओं का शिकार आमतौर पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के लड़कियां अधिक मात्रा में हो रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र की अगली पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद होने जा रही है और इस कारण इस पूरे क्षेत्र के अभिभावक गण बहुत अधिक चिंता ग्रस्त हैं। विकासनगर, हरबर्टपुर, जीवनगढ़, कुंजा ग्रांट, कुल्हाल, धर्मावाला सहित विकास नगर विधानसभा एवं सहसपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों को नशा माफिया अपना गढ़ बना चुके हैं। नशा माफिया के निशाने पर अधिकतर पब्लिक स्कूलों में पढ़ने वाले व हॉस्टल में रहने वाले, पीजी में रहने वाले, कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे और युवा होते हैं। शुरु-शुरु में इन बच्चों को मुफ्त में नशीले पदार्थ दिए जाते हैं और धीरे-धीरे बाद में यह बच्चे नशे के आदी बन जाते हैं। फिर इन्हीं नशे के आदी बच्चों को नशा बेचकर नशा माफिया खुद को मालामाल करता रहता है। चौन स्नैचिंग, हत्या, लूट, बलात्कार, रैश ड्राइविंग सहित अनेकों अपराधिक घटनाओं के मूल में अपराधी के नशे में होने को कारण माना गया है। लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि पुलिस नशा बेचने वालों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करती है। पुलिस की कार्यवाही तो अक्सर चलती रहती है परंतु पुलिस की कार्रवाई में अक्सर छोटे मोटे तस्करों को पकड़कर इतिश्री कर ली जाती है। परंतु नशा बेचने वालों के बड़े तस्करों तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाते। दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि पुलिस नशा बेचने वालों की चैन को ना स्कैन कर पाई है ना तोड़ पाई है। इसीलिए छोटे-मोटे नशा बेचने वालों के जेल जाने के बाद नशे के बड़े तस्करों छोटे तस्करों के माध्यम से बच्चों तक नशा आसानी से पहुंचाते रहते है। इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी भी आवाज उठा चुकी है और आज पुनः उनसे मिलने का मकसद सिर्फ यही है कि पुलिस को वह निर्देशित करें जिससे बडे़ नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए जिससे क्षेत्र में नशाखोरी में लगाम कसी जा सके। ज्ञापन देने वालों में हुए श्रीमती लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल, शीश पाल बिष्ट प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी, इकबाल सिद्दकी, राजेश पीटर, हरनाम सिंह, रितेश जोशी आदि लोग मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440