
समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुंआ। गौ वंश अधिनियम में चार सालों से फरार बांछित अपराधी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया।
एसएसपी पंकज भट्ट के आदेशानुसार संपूर्ण जनपद स्तर पर वांछित फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अन्तर्गत एसपी सिटी हरबंस सिंह के दिशा- निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं के कुशल नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक रजनी आर्या, आरक्षी तरुण मेहता द्वारा गौ वंश अधिनियम 11(घ) व पशु क्रूरता अधिनियम मैं वांछित अभियुक्त आदिल पुत्र शाकिर अली निवासी गोला गेट नगला पंतनगर उधम सिंह नगर जो अभियोग दर्ज होने के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहा था तथा लंबे समय से फरार चल रहा था जिसको पुलिस ने दबिश देकर उसके घर से गिरफ्तार कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440