सत्यापन ना कराने पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/रामनगर। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित घरों के किरायेदार तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्य कर रहे व्यक्तियों के संबध में सत्यापन अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के अन्तर्गत रामनगर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली प्रेम विश्वकर्मा के द्वारा मय पुलिस बल के आज सोमवार को शक्तिनगर पूछड़ी में फौजी कालोनी रामनगर क्षेत्रों में बने घरों में सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान घरों में किराए पर रह रहे लोगों के पहचान पत्र, आधार कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों को चेक कर सत्यापन किया। जिसमे लगभग 100 से भी अधिक लोगो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी तथा अनियमितता पाए जाने पर 02 व्यक्तियों के विरुद्ध कोर्ट का चालान किया गया।
वहीं पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नैनीताल पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा साथ ही जनता से अपील है कि कृपया एक जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने किरायदारों तथा व्यक्तिगत प्रतिष्ठानों में काम पर रखे व्यक्तियों का तत्काल स्थानीय थाना/चौकी मे जाकर सत्यापन करवा लें। समाज के जिम्मेदार व्यक्ति बनकर क्षेत्र तथा देश के विकास में सहयोग करें।
सत्यापन पुलिस टीम हे0का0प्रो0 मीना आर्या, कानि0 हेमन्त सिंह, बिजेन्द्र सिंह, गगन भण्डारी, आरिफ अली मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के कुमाऊं में फटा बादल, मलवे में दब गए कई घर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440