प्रां.उ.व्या. प्रतिनिधि मंडल महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल की महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को यहां शनिवार को आयोजित समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी ने टीम के साथ व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

यहां रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल बैंकट हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती ऋचा सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तद्पश्चात सभी व्यापारियों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर ईष्ट वंदना की। इसके बाद स्वास्तिक बोरा ने स्वागत गीत नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व आगुन्तकों मन मोह लिया।

Ad

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में अपने सम्बोंधन में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा महिलाओं की व्यापार के साथ-साथ व्यापार मंडल में सहभागिता पर बधाई दी और कहा कि इस भूमिका में भी महिलाओं की सहभागिता से गर्व महसूस हो रहा है। विशिष्ट अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा महिला पदाधिकारियों को बधाई देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। संगठन के संरक्षक बाबूलाल गुप्ता, प्रांतीय निर्वाचन अधिकारी प्रमोद गोयल, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता द्वारा महिला प्रकोष्ठ की सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए संगठन हितों हेतु कार्य करने के लिए उत्साहित किया।

यह भी पढ़ें -   सप्तपर्णी क्या है इसके उपयोग और इसके फायदों के बारे में जानते हैं

महिला जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन औऱ आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से व्यापारी हितों के संघर्ष के साथ गरीब एवं निर्धन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उनकी टीम काम करेगी। जिला महिला प्रकोष्ठ महामंत्री गीता उर्वशी बोरा ने कहा कि महिलाओं को व्यापार जगत में सम्मान दिलाने के लिए हमारे संगठन की नैनीताल जिले की सभी 22 नगर इकाइयों की महिलाओं को जिला महिला प्रकोष्ठ में जोड़कर महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेंगे।

इससे पूर्व महिला प्रकोष्ठ जिले के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में जिलाध्यक्ष कुसुम दिगारी, महामंत्री उर्वशी बोरा, अरुणा टंडन, ज्योति मेहता, विनीता शर्मा, ममता बिस्ट, ऋतम्भरा सोनी, गीता सुयाल, रेनू टंडन, लक्ष्मी राकेश, सीमा देवल, सुरभि मेहरोत्रा, एकता अग्रवाल, मंजू पाठक, प्रियंका शर्मा, मधु सिंह, मीना सेठ और जिला कार्यालय सचिव गीता बिष्ट शामिल थी। इस दौरान जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा नवनिर्वाचित महानगर हल्द्वानी की टीम योगेश शर्मा, सचिन गुप्ता, उपेंद्र कनवाल, महिला उपाध्यक्ष दीपा जायसवाल, महिला सचिव गीता कांडपाल को माला पहनाकर उन्हें बधाई दी।

यह भी पढ़ें -   अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नैनीताल से जीत सिंह आंनद, रवैल सिंह आनंद, भीमताल से सौरभ रौतेला, नथुवाखान से धर्मेंद्र नेगी, भटेलिया से कृष्ण सिंह बिष्ट, कालाढूंगी से मयंक मेहरा, नन्दन कुमार, नीरज तिवाड़ी, ग्रामीण इकाई कुसुमखेड़ा से अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, पवन जोशी, प्रताप जोशी, निशांत वर्मा, मोटाहल्दू से संदीप पांडे, काठगोदाम से मोहनीश खुल्वे, सिलड़ी से आशीष सिंह, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक इंद्र कुमार भुटियानी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश पांडे, अध्यक्ष अमरजीत सिंह सेठी, महामंत्री प्रदीप सब्बरवाल, हाजी नफीस, खीमा नंद शर्मा, केनेडी सचदेवा, प्रांतीय मंत्री, नवीन पांडे सन्नू, रूपेंद्र नागर, प्रांतीय संगठन मंत्री हितेंद्र भसीन, जिला युवा अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, महानगर युवा अध्यक्ष पवन वर्मा, कृष्णा फुलारा, साहिल चौहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र बोरा, जिला उपाध्यक्ष लाला जायसवाल, सूरज लांबा, जिला कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर मुलानी, शिव कपूर, राजेश आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440