प्रभु जी मेरी लागी लगन मत भूलना… भजन ने वैश्य महासभा के गणेश महोत्सव में आए भजन सम्राट गोविन्द भार्गव ने बिखेरा भक्ति का रंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वैश्य महासभा द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के छठे दिन अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट गोविन्द भार्गव ने भगवान गणेश के भजनों के माध्यम से उपस्थित श्र˜ालुओं को भावविभोर कर दिया। सांध्यकालीन कार्यकम का आरंभ बसंत बल्लभ त्रिपाठी शास्त्री के श्री मुख से धार्मिक प्रवचन द्वारा हुआ उसके बाद भगवान गणेश जी को छप्पन भोग का भोग लगाया गया। इसमें विभिन्न 56 प्रकार के बने मिष्ठान जो 111 किलो थे प्रसाद भक्तो के सहयोग से भगवान गणेश को समर्पित किया गया है।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2024 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उसके उपरांत भजन संध्या की शुरुवात अंतर्राष्ट्रीय भजन सम्राट गोविन्द भार्गव के श्री मुख से सुनने का सौभाग्य हल्द्वानी नगर के भक्त जनों को प्राप्त हुआ। उनके द्वारा गाए प्रभु जी मेरी लागी लगन मत भूलना… व तुम हमारे हो प्रभु जी सहित अनेकों भजनों से उपस्थित अपार जन-समूह को कृष्ण भक्ति में लीन कर दिया। अध्यक्ष आलोक शारदा महामंत्री भवानी शंकर नीरज देवेन्द्र केसरवानी महिला अध्यक्ष पूनम अग्रवाल महा मंत्री सुषमा वार्ष्णेय ने गोविन्द भार्गव जी को गणेश नमी पटका व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भजन संध्या के पश्चात महा आरती की गई जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, मेयर जोगेंदर पाल सिंह रौतेला, तरुण बंसल, विनीत अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल (मुन्ना) पार्षद, सुशील अग्रवाल, रामबाबू जायसवाल, बद्री प्रसाद गुप्ता, भोला नाथ केसरवानी, सुचित्रा जायसवाल, विनय लाहोटी, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,मुकेश लहरिया, निषुल अग्रवाल, युवा अध्यक्ष उमेश गुप्ता महामंत्री रमेश केसरवानी, अक्षत अग्रवाल, अभिषेक मित्तल,सुमित केसरवानी, राजेश साहू विनीत अग्रवाल, हीरा लाल साहू, कपिल अग्रहरी, सीमा देवल, अतुल जायसवाल, अमित अग्रवाल, मनोज जायसवाल, अश गुप्ता ,संतोष केसरवानी,,अनेकों अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किय गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440