दून में तेज रफ्तार का कहर, चेकिंग के दौरान कार की टक्कर से पीआरडी जवान की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी देहरादून के क्लेमेनटाउन क्षेत्र में सोमवार, 2 दिसंबर को रफ्तार का कहर देखने को मिला। डाट काली माता मंदिर टनल के पास चेकिंग ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवान को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक कार समेत सहारनपुर की ओर फरार हो गया। इधर पीआरडी जवान की मौत से विभाग में शोक की लहर है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 35 वर्षीय जंग बहादुर, निवासी प्रीतम रोड, देहरादून के रूप में हुई है। वह वर्तमान में राज्य कर सचल दल, आशारोड़ी में तैनात थे।

यह भी पढ़ें -   13 जनवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

राज्य कर अधिकारी सचल दल के कुंदन सिंह तोमर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी टीम के साथ डाट काली माता टनल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आई एक तेज रफ्तार काली कार ने सड़क किनारे खड़े पीआरडी जवान जंग बहादुर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ने कार का यूटर्न लिया और सहारनपुर की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः नैनीताल मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी कार, एक पर्यटक की मौत, तीन घायल

थाना क्लेमेनटाउन के प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि कुंदन सिंह तोमर की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 140/24 और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 106/281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440