बस की चपेट में आने से बाइक सवार गर्भवती महिला व पति की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, सितारगंज/रूद्रपुर (क्राइम रिपोर्टर)। यहां नानकमत्ता क्षेत्र विडोरा मझोला के खकरा पुल के पास एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बाइक सवार गर्भवती महिला व पति की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद एकत्र हुई भीड़ ने आरोपी बस चालक व परिचालक को दबोच कर पुलिस के सौंप दिया। पुलिस ने वाहन कब्जे में लेने के साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता के ग्राम सुंदरनगर निवासी 26 वर्षीय मंजीत सिंह पुत्र भूड़ सिंह अपनी बाइक संख्या यूके-06एटी-8946 से अपनी गर्भवती पत्नी गुरनाम कौर को लेकर सितारगंज की तरफ आ रहे थे। रास्ते में विडोरा मझोला के पास खकरा पुल के पास नानकमत्ता की तरफ से आ रही प्राईवेट बस संख्या यूके-15पीए-0537 ने बाइक पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक असंतुलित होकर काफी दूर जा छिटक गयी और बस ने पति व पत्नी को काफी दूर तक बुरी तरह रौंद दिया। इस हादसे में मंजीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि राहगीरों ने गुरनाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये जहां गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में गुरनाम की भी मौत हो गई।

इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। लोगों ने बस के चालक व कंडक्टर को पकड़कर नानकमत्ता पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बस व बाइक को कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि मंजीत का एक भाई व एक बहन हैं। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि बस नेपाली प्रवासियों को बनबसा छोड़कर वापस आ रही थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Apply Online admission 2020-21 visit :-
https://www.edumount.org/

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440