38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज, कुमाऊं कमिश्नर ने किया रुद्रपुर स्टेडियम का निरीक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। 38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीख घोषित हो चुकी है। यह प्रतिष्ठित आयोजन उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक होगा। इसे लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

कमिश्नर दीपक रावत ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम और साइकिलिंग ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम की लाइटिंग, वेंटिलेशन और पानी निकासी जैसी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें -   माघ मास 2025: हर दिन है पवित्र, समस्त पापों से देता है छुटकारा

38वें नेशनल गेम्स के तहत हैंडबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में होंगी। इन खेलों में भाग लेने के लिए लगभग 1500 खिलाड़ियों के रुद्रपुर आने की संभावना है। कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी। खिलाड़ियों के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें -   22 जनवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उत्तराखंड खेल विभाग का कहना है कि सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएंगी। यह आयोजन राज्य के लिए गौरव का विषय है और इसे सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440