भवाली से खैरना मार्ग के आंगनवाड़ी केन्द्र 13 से 16 जून तक रहेंगे बंद
समाचार सच, नैनीताल/भवाली। जिलाधिकारी वंदना ने आगमी 15 जून को आयोजित होने वाले कैचीधाम मेले की तैयारियो का जायजा बृहस्पतिवार को नैनीताल बैंड से सैनिटोरियम होते हुए कैची धाम तक नवनिर्मित बाईपास सड़क, पार्किंग का सम्बन्धित अधिकारियो के साथ निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही भवाली से खैरना मार्ग के आंगनवाड़ी केन्द्रों को 13 से 16 जून तक बंद रखने के निर्देश दिये है।
डीएम ने अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार पांडेय को सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए दिन रात कार्याे करते हुए 12 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा आगमी 15 जून को आयोजित होने वाले कैची धाम मेले को ध्यान मै रखते हुए अधिकारी यातायात, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, पार्किंग, मोबाइल शौचालय, सुरक्षा व्यवस्थाओं का भली-भांति जायजा लेते हुए संपूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि मेले के दौरान अव्यवस्था ना बने।
उन्होंने पुलिस, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग को भीमताल से भवाली, सडक मार्ग के दोनो ओर अवस्थित ढंग से खड़ी वाहन, रेडी ढैली, मलवा, जिनसे यातायात व्यवस्था बाधित हो रही हो उन्हे तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा भूमियाधार अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गये। इसके अलावा यातायात व्यवस्थाऔ को व्यवस्थित तरीके से प्लानिग बनाने के लिए सम्बन्धित ट्रेफिक इंजीनियरो से समन्वय बनाते हुए यातायात प्लान बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने मेले के दौरान भवाली से खैरना मार्ग के आंगनवाडी केन्द्रों को 13 से 16 जून तक बन्द रखने के निर्देश दिए एवं उक्त क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों को मेले के दिन बंद रखे जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम पारितोष वर्मा, एसपी जगदीश चंद्र, उपप्रभागीय वनाधिकारी राज कुमार,ईओ नगर पालिका सजय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सजय वर्मा के अलावा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Preparations for Kainchidham to be held on June 15 in full swing, DM Vandana took stock
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440