उत्तराखंड निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, प्रत्याशियों के खर्च और जमानत राशि की सीमा तय

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। संभावना है कि प्रदेश में 25 दिसंबर से पहले निकाय चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने चुनाव खर्च की सीमा तय करते हुए आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही नामांकन पत्र और जमानत राशि भी निर्धारित कर दी गई है।

नगर प्रमुख के लिए अधिकतम खर्च सीमा 30 लाख रुपए
आदेश के अनुसार, नगर प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की खर्च सीमा नगर निगम के वार्डों की संख्या के आधार पर तय की गई है।
40 वार्डों तकः 20 लाख रुपए
41 से 60 वार्डों तकः 25 लाख रुपए
61 या उससे अधिक वार्डों के लिएः 30 लाख रुपए

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो की तैयारियां तेज, 16 जनवरी को होगा भव्य आयोजन

नामांकन शुल्क और जमानत राशि
प्रत्याशियों के लिए नामांकन शुल्क और जमानत राशि श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय की गई हैः
नगर प्रमुख (नगर निगम):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए 800, जमानत राशि रुपए 2,000
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 400, जमानत राशि रुपए 6,000

उप नगर प्रमुख (नगर निगम):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए400, जमानत राशि रुपए 5,000
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 200, जमानत राशि रुपए 2,500

सभासद (नगर निगम):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए 400, जमानत राशि रुपए 4,000
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 200, जमानत राशि रुपए 2,000

अध्यक्ष (नगर पालिका परिषद):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए 500, जमानत राशि रुपए 6,000
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 250, जमानत राशि रुपए 3,000
सदस्य (नगर पालिका परिषद):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए 200, जमानत राशि रुपए 1,500
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 100, जमानत राशि रुपए 750

यह भी पढ़ें -   13 जनवरी २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अध्यक्ष (नगर पंचायत):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए 200, जमानत राशि रुपए 3,000
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 100, जमानत राशि रुपए 1,500
सदस्य (नगर पंचायत):
सामान्य श्रेणीः नामांकन शुल्क रुपए 100, जमानत राशि रुपए 600
एससी/एसटी/ओबीसी/महिलाः नामांकन शुल्क रुपए 50, जमानत राशि रुपए 300

राज्य निर्वाचन आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि सभी प्रत्याशियों को तय खर्च सीमा के भीतर ही चुनावी गतिविधियां संचालित करनी होंगी। प्रत्याशियों को अपने चुनावी खर्च का ब्योरा भी समय-समय पर आयोग के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
इधर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। निर्वाचन आयोग के इस कदम से चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित होने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440