राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया 125 साल पुराने राजभवन के नए द्वार का शिलान्यास- इतिहास में जुड़ा स्वर्णिम अध्याय

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। मंगलवार को नैनीताल में ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन नैनीताल के नवनिर्मित मुख्य द्वार का शिलान्यास किया। इस खास अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे।

राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर आयोजित इस समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने इस धरोहर को एक नया रूप देकर इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में सनसनी! 20 दिन से लापता बुजुर्ग का शव जंगल में मिला, परिवार में मचा कोहराम

राजभवन नैनीताल न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहचान का प्रतीक है, बल्कि अपनी स्थापत्य कला, प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक महत्व के कारण आज भी अद्वितीय है।

यह भी पढ़ें -   चुटकी भर नमक से दूर करें कई रोग! पाएं किसी भी तरह के बुखार, दर्द और नींद की समस्या से मुक्ति

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यपाल सचिव रविनाथ रामन, विधि परामर्शी कौशल किशोर शुक्ल, और अपर सचिव रीना जोशी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति द्वारा किया गया यह शिलान्यास राज्य की धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440