बनभूलपुरा राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की गुहार

खबर शेयर करें

बनभूलपुरा संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्रवासियों का धरना-प्रदर्शन

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्रवासियों ने शासन प्रशासन से क्षेत्र में राजकीय एलोपैथिक डिस्पेंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाये जाने व इसमें समस्त चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की गुहार लगायी हैं। शनिवार को बनभूलपुरा संघर्ष समिति के बैनर तले क्षेत्रवासियों ने चिकित्सालय परिसर में शनिवार को धरना-प्रदर्शन किया।

धरना स्थल पर समिति संयोजक उवैस राजा कहना था कि बनभूलपुरा एक लाख से अधिक आबादी वाला क्षेत्र है। लेकिन यहां मात्र एक डिस्पेंसरी खोली गई हैं। जिसमें न तो खून की कोई जांच होती है और न ही गर्भवती महिलाओं की जांच ही होती है। इस डिस्पेंसरी में नाम मात्र के चिकित्सक हैं और न ही नर्सों की कोई सुविधा इसमें की गई है। उन्होंने कहा कि इस डिस्पेंसरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील करने के लिए अप्रैल 2019 में सरकार द्वारा 30 लाख का बजट भी पास किया जा चुका है। जिसके तहत 1.5 लाख रूपये की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है। लेकिन सीएमओ नैनीताल द्वारा फाईल को आगे नहीं बढ़ाया गया है। जो स्वास्थ्य महकमे की लापरवाही को उजागर करता है।

यह भी पढ़ें -   १८ सितम्बर २०२४ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस डिस्पेंसरी में जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएं और रात्रि में इमरजेंसी सुविधाएं सुचारू की जायें। जिससे क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उवैस राजा ने कहा कि मानक के अनुसार 40 हजार की आबादी में एक अस्पताल होना अनिवार्य है। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हैं। पूर्व में इस संबंध में सीएमओ को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था, लेकिन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की होगी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मौसी नाबालिग भांजी को लेकर उड़ी, ये है पूरा मामला…

धरना-प्रदर्शन करने वालों में आदिल मिकरानी, सुलेमान खान, आरिश अली, आमिर कुरैशी, शोएब खान, बिलाल खान, वसीम सिद्दीकी, अकील अहमद, मोहम्मद आलम, उस्मान अली, सलाउद्दीन अंसारी, सुलेमान मिकरानी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद भूरा, इमरान कुरैशी, मोहम्मद शुऐब, शाहरूख मंसूरी, गुलशन अहमद, अजहर मलिक, भोला उर्फ अफरोज, मोहम्मद आरिफ, इरशाद मिकरानी, शकील सलमानी, पार्षद कम्मो रानी, जीशान परवेज, रईस वारसी गुड्डू समेत क्षेत्र के भारी संख्या में लोग शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440